BlogCHHATTISGARHnewsबलौदाबाजार

झेरिया यादव समाज भवन के लिए भूमि आरक्षित अभियान –



बलौदा परिक्षेत्र पंजियन क्रमांक 5066 के समस्त ग्राम पंचायत जहाँ जहाँ यादव समाज निवासरत है वहाँ – वहाँ पर बलौदा परिक्षेत्र के श्री संतोष कुमार यादव (अध्यक्ष बलौदा परिक्षेत्र झेरिया यादव समाज  ) द्वारा  ग्राम पंचायत के सरपंच को भवन निर्माण हेतु जगह आरक्षित करने के लिए आवेदन दिया जा रहा है । उसी अभियान के तहत आज नगर पंचायत टुंड्रा मे नगर पंचायत अध्यक्ष श्री छतराम साहु जी को झेरिया यादव समाज भवन के लिए भूमि आरक्षित हेतु आवेदन पत्र दिया गया । इस अभियान में श्री महेश राम गुरुजी सलाहकार यादव समाज श्री जगदीश यादव जी , श्री बाबू लाल यादव जी संगठन मंत्री यादव समाज ,  श्री अशोक पटेल जी (पार्षद )श्री रामप्रसाद साहू जी पूर्व मंडल अध्यक्ष बीजेपी पूर्व अध्यक्ष श्री गंगाराम साहू जी , श्री एमएल वर्मा जी बीजेपी के जिला प्रतिनिधि  नेता विशेष रूप से उपस्थित रहे यह जानकारी श्री चंदराम यादव ( प्रदेश संगठन मंत्री छग झेरिया यादव समाज )  ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest