BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*जपं सभागार में सचिवों की जम्बू बैठक सीईओ ने ली*



सारंगढ़ । 8 सितंबर को 10 बजे से एवं 2 बजे से सचिवों की समीक्षा बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत अपूर्ण आवास, स्वीकृति हेतु बचे हितग्राहियों का दस्तावेज, अप्राारंभ आवास की स्थिति, आवास की पूर्णता 30 सितंबर तक का लक्ष्य , 15 वें वित्त का जिओटैग 7 सितं तक पूरा करके आयेंगे , जल जीवन मिशन अंतर्गत सत्या पन हैडओवर एवं युजर चार्ज वसूली की स्थिति , अटल डिजीटल सुविधा केंद्र की स्थिति , जर्जर भवनों के विघटन हेतु प्रस्ताव , टैन नंबर, जीएसटी. पंजीयन हेतु दस्तावेज बीएस एनएल का बिल भूगतान कर ने की जानकारी । समस्त योजना में स्वीकृत कार्यों की अद्यतन स्थिति , मनरेगा के कार्यों की समीक्षा, ओडी एफ मॉडल प्लस ग्रामों की स्थिति, एनआरएलएम. की समीक्षा, रजत जयंती की तैयारी, पंचायतों में सचिवों की नियमित उपस्थिति,
मवेशियों का प्रबंधन उप संचालक पंचायत द्वारा मांगी गयी जानकारी , अविवादित नामांतरण, तालाबों को पट्टे पर देने की कार्यवाही, कर संग्रहण, सुचना का अधिकार से संबंधित जानकारी , जन दर्शन के आवेदनों का निराकरण, सुशासन तिहार के आवेदनों का निराकरण,
पेंशन एवं महतारी वंदन की जानकारी , राशनकार्ड की जानकारी , पंच सरपंच मान देय वितरण की जानकारी , श्रम कार्ड की जानकारी , पी.एम.विश्वकर्मा योजना की जानकारी , उक्त बिंदुओं पर समीक्षा हुई । सभी सचिव इन बिंदुओं पर लिखित में जानकारी लेकर आयें थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest