*निखिल केसरवानी भाजपा आकाश का ध्रुव तारा*
*बनें जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष*

सारंगढ़ । वर्तमान में भाजपा द्वारा जिला कोषाध्यक्ष बने निखिल केसरवानी जिन्हें राजनीति विरासत में नहीं मिली । राजनीति में आने के साथ पूर्व वे एक साप्ताहिक समाचार पत्र के संपादक रहे । निखिल की विशेषता रही कि – वे अपने सिद्धांतों पर अडिग रहे, जनसेवा का भाव उनमें कूट-कूट कर भरा है ।उनका व्यक्तित्व और विचार आने वाली पीढियों को भी प्रेरणा देते हैं । भाजपा राज नीति के ध्रुव निखिल जिनका सबसे बड़ा आत्मिक बल उनका नैतिक चरित्र और ईमानदार व्यक्तित्व है जिसके बलबूते पर वे चरामैती चरामैती पंचलाम तः निरंतर के सिद्धांत को ले राजनीति में आगे बढ़े । 1992 से 1999 तक अभावि परिषद के सदस्य , भाजयुमोर्चा के 1999 से 2024 तक महा मंत्री रहे । मंडल महामंत्री 2004 से 2009 तक रहे ।जिला कार्यकारिणी सदस्य जिला रायगढ़ 2009 से 2014 तक रहे । जिला संयोजक स्वच्छता क्रांति भाजयुमो जिला रायगढ़ 2014 , मंत्री भाजपार्टी सारंगढ़ मंडल 2014 से 2019 तक , उपाध्यक्ष भाजपा मंडल नगर 2019 से 2022 तक , प्रभारी महाविद्यालय चुनाव 2001 से 2003 तक, शक्ति केंद्र प्रभारी संयोजक दायित्वों का निर्वहन कियें । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जोन प्रभारी बने । पार्षद प्रत्याशी 2013 में , टोली सदस्य श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण समिति , श्रीराम मंदिर गृह संपर्क अभियान समिति 2023 तक रहे ।नगर पालिका चुनाव में वार्ड नम्बर 9 के भी प्रभारी रहे जिनके पार्षद रिंकू तिवारी जी विजय प्राप्त किये, विधान सभा चुनाव में मंडल भेड़वन गुड़ेली का प्रभार प्राप्त हुआ जिसमें भाजपा बढ़त बनाई हुई थी । लोक सभा चुनाव में भी भेड़वन गुड़ेली मंड़ल का प्रभार प्राप्त हुआ जिसमें भाजपा ने काफी बढ़त दिलाई , जिला भाजपा मंत्री निखिल बरमकेला मंडल के सह प्रभारी रहे , पूर्व में चेंबर महामंत्री लायंस क्लब के सचिव भी रहे ।केशरवानी समाज के महामंत्री पद को संभालते हुए भाजपा के जिला मंत्री पद से अपनी कार्य कुशलता स्वच्छ छवि के चलते वर्तमान में जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल के अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव एवं संगठन महामंत्री पवन साय जी के सहमति पर वर्तमान में भाजपा जिला कोषाध्यक्ष बनायें गयें।