BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH
*ग्रापं सचिव पैंड़ावन 31 अगस्त के दिन दुसरे सचिव को 1 सितंबर का हस्ताक्षर कर प्रभार सौंपा*

सारंगढ़ । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायतो में कुछ भी हो सकता है । यहां 31 अगस्त को सचिव दूसरे सचिव को प्रभार ग्राम पंचायत पेंडावन का सौंपता है । प्रभार पत्र में दस्खत 1 सितंबर का करता है , यह काफी गंभीर और चिंता जनक मामला है । ग्राम पंचायत पेंड्रावन की घटना है । यहां जिला पंचायत सीईओ के आदेश बिलाईगढ़ जनपद पंचायत सीईओ के निर्देश पर पेंड्रावन में सचिव श्याम सुंदर अनंत वर्तमान सचिव ने जिला पंचायत के आदेश क्रमांक 3603 के परिपालन में संतोष कुमार साहू को प्रभार सौंपा है । यह प्रभार अनंत ने साहू को 31 अगस्त को सौंपा है जबकि दस्तक प्रभार वाली कॉपी में 1 सितंबर का किया गया है ।जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी त्वरित इस विषय पर संज्ञान लेवें ।
