BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*शिव कुमारी साहू बनी जिलाध्यक्ष नागरिक सुरक्षा फाउन्डेशन के*



सारंगढ । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ महिला जिला अध्यक्ष नागरिक सुरक्षा फाउन्डेशन के पद पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शिवकुमारी साहू को नियुक्त किया जाता है । श्रीमती शिव कुमारी साहू जिनकी योग्यता और कार्यशैली को देखते हुए उन्हें जिला अध्यक्ष का पद प्रदान किया जाता है । इसके लिए शिव कुमारी साहू को प्रदेश फांउंडेशन हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं देती है ।
फाउन्डेशन आप पर पूरा विश्वास करता है कि – आप पूरी निष्ठा से छ.ग नागरिक सुरक्षा फाउन्डेशन के उद्देश्यों का परिपालन करते हुए जन कल्याणकारी कार्यों में पूर्ण रूप से सहभागी रहेंगें, साथ ही फाउन्डेशन के विस्तार में भी अपने महती दायित्वों को निभाएंगे एवं नियमो का पूर्ण रूप से पालन करेंगे।‌ श्रीमती साहू को जिलाध्यक्ष के लिए अनुशंसा पत्र बद्रीश सुखदेवे जिला प्रभारी एवं हेमन्ती भारती (w) द्वारा की गई थी । जिस पर आदेश संरक्षक एएसपी. सुरेशा चौबे (w), प्रकाश सिंह प्रदेश अध्यक्ष, आरती सिंह (w) डीएम सोनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष/डॉ.गुरप्रीत कौर(w), राजेन्द्र यादव कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष , रंजीता शर्मा (w) के द्वारा यह आदेश जारी किया गया । श्रीमती शिव कुमारी साहू जिला पंचायत सदस्य को जिला अध्यक्ष  बनाए जाने पर नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन से दीपेश खोबरागड़े महासचिव एड. उज्वला क्षत्री (w), अमर जीत सिंह सलूजा प्रदेश सचिव, मीना कौर (w), विधिक सलाहकार एड. रविन्दर सिंह छाबरा, एड.मधु पटेल (w), विशाल सिंहदेव प्रभारी कोषाध्यक्ष, सारिका यादव (w) , इंजी.दीपक दिनकर प्रदेश मिडिया प्रभारी, आशा ठाकुर(w) द्वारा श्रीमती शिव कुमारी साहू को बधाई देते हुए  फांउन्डेशन परिवार में स्वागत  किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest