BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*अवैध शराब पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही*

*एक आरोपी के कब्जे से 110 लीटर महुआ शराब जप्त*



सारंगढ़ । पुलिस अधीक्षक   आंजनेय वार्ष्णेय, अपुलिस अधीक्षक श्रीमती निमीषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू के द्वारा अवैध शराब बिक्री पर रोक थाम हेतु लगातार निर्देशित किये जाने पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कामिल हक के कुशल मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली के पुलिस स्टाफ के द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई । अक्रं 430/ 25 धारा-34 (2) 59 (क) आब. एक्ट में 25 अगस्त 25 को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि – ग्राम नावापारा बोरीद जंगल मे 2 ब्यक्ति अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु निर्माण कर रहे है । सूचना पर हमराह स्टाफ के ग्राम नावापारा के बोरीद जंगल पहुंचकर घेराबंदी कर रेड की कार्यवाही किया गया ।

विदित हो कि – पुलिस को देखकर दो ब्यक्ति भाग रहे थे । 1 व्यक्ति को दौडा कर पकडा गया । जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम मनोज चौरगे पिता दुधनाथ चौरगे उम्र 19 वर्ष सा० नावापारा थाना सारंगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ छग का होना बताया जिसके कब्जे से एक प्लास्टिक बोरी अंदर सफेद पन्नी मे भरा करीब 35 लीटर व एक प्लास्टिक बोरी के अंदर सफेद पन्नी मे भरा करीब 30 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 3 पीला रंग के 15-15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक डिब्बा मे भरी कच्ची महुआ शराब 45 लीटर कुल जुमला महुआ शराब 110 लीटर कीमती 22 हजार रू कों जप्त किया गया है। आरोपी  को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। एक अन्य फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी कामिल हक, प्रआ. संतोष मिरि, आर. ओमचंद साहू, सत्येंद्र बंजारे, भुनेश्वर चंद्र, सुरेंद्र पटेल व समस्त स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest