*चिरायु टीम द्वारा आश्रम शालाओं व छात्रावासों में स्वास्थ्य परीक्षण*

सारंगढ़ । जिले के संवेदन शील कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देश पर समस्त चिरायु टीम के द्वारा पूरे जिले के शास. आश्रम शालाओं व छात्रावासों में रहने वाले बच्चों का स्वा.परीक्षण किया गया । जहां राष्ट्रीय बाल स्वा. कार्यक्रम (चिरायु) के गाइड लाइंस के मुताबिक स्वास्थ्य जांच तथा वहाँ रहकर पढ़ाई करने वाले बच्चों के रहन सहन, साफ सफाई, खान पान, शौचालय, नहाने, पीने के पानी, बिस्तर, किचन, क्लासरूम आदि का भी चिरायु स्वास्थ्य टीम के द्वारा जायजा लिया गया। जांच व ईलाज के साथ स्वस्थ रहने के तरीके, साफ सफ़ाई के तरीके, बीमारियों से बचने के उपाय भी बताए गए।
आश्रम शालाओं के किचन देखकर बच्चों के लिए बने भोजन को भी टीम ने खुद खाकर खुशी जताई । जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला ने भी टीम को मार्गदर्शन कर हॉस्टलर्स बच्चों की बराबर स्वास्थ्य जांच करने को निर्देशित किया है। राष्ट्रीय बाल स्वा. कार्यक्रम (चिरायु) टीम सारंगढ से डॉ प्रभा सारथी, डॉ नम्रता मिंज, डॉ बबिता पटेल का सहयोग रहा , साथ ही जिला नोडल (चिरायु) डॉप्रभु दयाल खरे ने टीम के साथ जाकर वस्तु स्थिति को देखा और समस्त बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण में अहम भूमिका निभाई ।