BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

पोलियो की खुराक पिलाना है _ हर बार ___ दो बूंद हर बार



सारंगढ़। शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के मार्गदर्शन में जिले में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की अतिरिक खुराक आज _______ बच्चों को पिलाई गई इसके लिए जिले में 816 टीकाकरण बूथ के माध्यम से बच्चों को पोलियो बूथ बना कर पिलाई गई   भटगांव नगर पंचायत के अध्यक्ष विक्रम कुर्रे  ने प्राथमिक शाला भटगांव बी में पोलियो की दो बूंद पिलाकर भटगांव में शुभारंभ किए  इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ आर निराला ,खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ शशि कुमार जायसवाल भी उपस्थित रहे बाद में CMHO ने नगर के 4 और बूथ का निरक्षक कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए उन्होंने  चुरेला  ,दुमहानी ,पवनी , मलदी ,पुरगाव के बूथ का अवलोकन कर सभी टीकाकरण कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए जिसमे टीका की रखरखाव ,VVM  को कैसे देखे कब तक पोलियो ड्रॉप पिलाई जा सकती है ,इसके अलावा कल से घर भ्रमण करेंगे तब हमारी प्लानिंग गाइडलाइन के अनुरूप होना चाहिए जिसके लिए प्रपत्र प्रदान किए गए है तदानुसार समझ कर उसे भरेंगे साथ में घर के बाहर दिवाल पर एक मार्किंग किया जाना है इसे कैसे प्रदर्शित करना है टीम को समझाया गया  जहा  बच्चे पोलियो ड्रॉप पी चुके रहेंगे तब घर के बाहर P  लिखेंगे जबकि सभी बच्चे पोलियो ड्रॉप नहीं पिए रहेंगे तब घर के बाहर x लिखेंगे  P वाले घरों की सत्यापन पर्यवेक्षक करेंगे जबकि X घरों में टीम बार बार घर भेंट कर उसे P में परिवर्तित करेंगे ,योजना है 0से 5 वर्ष के एक भी बच्चा पोलियो ड्रॉप पिलाने से वंचित नहीं होना चाहिए    याद रहे भारत वर्ष 27 मार्च 2014 से पोलियो मुक्त देश बन चुका है लेकिन पड़ोसी देशों में अभी भी पोलियो के प्रकरण मिलने के कारण खतरा बना हुआ है इस कारण ऐतिहात के तौर पर देश के बच्चों को पोलियो की अतिरिक्त खुराक दी जा रही है जिले के तीनों विकासखंड में निगरानी के लिए अलग अलग टीम बनाई गई थी सभी जगह अधिकारियों ने भ्रमण कर वस्तुस्थिति को देखा है एवं जरूरी निर्देश ,मार्गदर्शन प्रदान किए है आज के अभियान में मितानिन ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका ,स्वास्थ्य संयोजक महिला जिला तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल शिक्षा विभाग संजीव राजेत्री पुरुष ,CHO ,पर्यवेक्षक ,RMA ,MO एवं BMO के साथ साथ DIO डॉ रितेश सेन ,DAM मनोज साहू , प्रधान पाठक पंकज दुबे, सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप केशरवानी,DPM नंदलाल इजारदार ने भी अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest