BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH
सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही: अवैध हथियार और शराब बरामद, कई आरोपी गिरफ्तार



सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस ने सारंगढ़ गोली कांड के मुख्य आरोपी के पतासाजी के दौरान बड़ी कार्यवाही की। इस दौरान अवैध हथियार और शराब बरामद हुए। कोसीर पुलिस ने अवैध हथियार और शराब की कार्यवाही की। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड हैं।
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में बनाई गई टीम ने फ़रार आरोपी कृष्णा सिंह राजपूत के साथीदारों के घर दबिश दी, जिसमें अवैध हथियार और शराब बरामद हुए। आरोपी दिलीप यादव उर्फ गब्बर के घर से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुई। इसी दौरान कृष्णा सिंह राजपूत की पत्नी के भतीजे चमन लहरे के घर से 50 लीटर महुआ शराब बरामद हुई। आरोपी चमन लहरे को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।


