BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

दुर्घटना के इंतज़ार में सरकार — युधिष्ठिर नायक



  सारंगढ़ -बिलाईगढ़ ।  वनांचल के प्रमुख मार्ग, जहां सैकड़ो गाड़ी, बाइक, ट्रैक्टर, मोटर कार आदि चलती रहती है, क्षेत्र के विद्यार्थी स्कूल जाते है, वहां बरसात के समय से पुल के किनारे का भाग टूट कर बह गया है, जो गोलाझर और चांदन के बीच, बरत बंधान पुलिया के नाम से जाना जाता है, यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है, जो भयंकर और जानलेवा हो सकता है,
        इसके संबंध में कई बार जवाबदारो को जानकारी दिया जा चुका है, उसके बाद भी इस पुलिया के किनारे का काम नहीं कराया जा रहा है, शायद भाजपा सरकार के अधिकारी कर्मचारी किसी बड़ी दुघर्टना का इंतजार कर रहे हैं,
         ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि इसकी जल्द ही मरम्मद किया जाए, अन्यथा कोई दुर्घटना घटी तो उसकी संपूर्ण जवाबदारी विभाग एवं सरकार की होगी, सार्वजनिक हितों  को ध्यान में रखते हुए इसकी लिखित शिकायत युधिष्ठिर नायक ने तहसीलदार के माध्यम से कलेक्टर बलौदा बाजार से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest