BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

पल्स पोलियो अभियान की हुई शुरुआत



सारंगढ़-बिलाईगढ़,  पूरे देश में चलाए जा रहे पोलियो मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से जिले में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार 21 दिसंबर से की गई। यह अभियान 21 से 23 दिसंबर 2025 तक तीन दिनों तक संचालित होगा।

अभियान के तहत जिले के शून्य से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान के पहले दिन जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए गए पोलियो बूथों पर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई। वहीं दूसरे और तीसरे दिन स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर उन बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगी, जो किसी कारणवश बूथ तक नहीं पहुंच पाए हैं।

सरिया तहसील के ग्राम पंचायत बुदबुदा में भी राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्र में शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। यहां कुल 39 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई।

सेक्टर इंचार्ज एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ऋषभ शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अभियान को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की गई हैं। इसका असर पहले ही दिन सभी पोलियो बूथों और ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है ¹।

क्या आप जानना चाहते हैं कि पल्स पोलियो अभियान के तहत किन बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest