कड़ाके की ठंड में प्रशासन बेपरवाह, नगर पालिका की लापरवाही उजागर
चौक-चौराहों पर अलाव नदारद, आमजन ठिठुरने को मजबूर

सारंगढ़–बिलाईगढ़।
क्षेत्र में जारी भीषण शीतलहर ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है, लेकिन ठंड से राहत के लिए किए जाने वाले आवश्यक इंतज़ामों को लेकर जिला प्रशासन और नगर पालिका की संवेदनहीनता खुलकर सामने आ रही है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों, बस स्टैंड, सार्वजनिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अब तक अलाव की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कड़ाके की ठंड में सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों, गरीबों, दैनिक मजदूरों और बाहर से आने वाले यात्रियों को हो रही है। रात के समय तापमान में भारी गिरावट के बावजूद शहर के प्रमुख स्थलों पर अलाव न जलने से लोग ठंड से कांपते नजर आ रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि हर वर्ष ठंड के मौसम में नगर पालिका द्वारा अलाव की व्यवस्था की जाती थी, लेकिन इस बार प्रशासन की उदासीनता के चलते अब तक कोई पहल नहीं की गई है।
बस स्टैंड, के आसपास, चौक-चौराहों एवं बाजार क्षेत्रों में अलाव नहीं होने से यात्रियों को खुले में ठंड झेलनी पड़ रही है। लोगों ने नगर पालिका एवं जिला प्रशासन से तत्काल संज्ञान लेकर शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है, ताकि शीतलहर से राहत मिल सके।
यदि शीघ्र ही ठंड से बचाव के इंतज़ाम नहीं किए गए, तो इसका सीधा असर आमजन के स्वास्थ्य पर पड़ सकता है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।


