*दुर्घटना के इंतज़ार में सरकार*
*युधिष्ठिर नायक*

बलौदाबाजार / सोनाखान वनांचल के प्रमुख मार्ग, जहां सैकड़ो गाड़ी, बाइक, ट्रैक्टर, मोटर कार आदि चलती रहती है, क्षेत्र के विद्यार्थी स्कूल जाते है, वहां बरसात के समय से पुल के किनारे भाग टूट कर बह गया है, जो गोलाझर और चांदन के बीच, बरत बंधान पुलिया के नाम से जाना जाता है, यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है, जो भयंकर और जानलेवा हो सकता है,
इसके बारे में कई बार जानकारी दिया जा चुका है, उसके बाद भी इस पुलिया के किनारे का काम नहीं कराया जा रहा है, शायद भाजपा सरकार के अधिकारी कर्मचारी किसी बड़ी दुघर्टना का इंतजार कर रहे हैं,
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि इसकी जल्द ही मरम्मद किया जाए, अन्यथा कोई दुर्घटना घटी तो उसकी संपूर्ण जवाबदारी विभाग एवं सरकार की होगी, इसकी लिखित शिकायत युधिष्ठिर नायक जी ने तहसीलदार के माध्यम से कलेक्टर बलौदा बाजार से की है


