BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH
झेरिया यादव समाज की बैठक यादव धर्म शाला सारंगढ़ में रविवार रखा गया।

सारंगढ़ बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज का जिला स्तरीय बैठक रविवार को सारंगढ़ के यादव धर्म शाला में आहूत किया गया है। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के जिलाध्यक्ष फ़िरू यादव ने बताया कि जिला स्तरीय सामाजिक समीक्षा बैठक में प्रदेश के मीडिया प्रभारी धनेश यादव के मुख्य अतिथि में रखा गया है। इस बैठक में समस्त तहसील अध्यक्ष,क्षेत्रीय अध्यक्ष अपने टीम साथ बैठक में अनिवार्य रूप उपस्थित रहेंगे।जिससे सामाजिक संगठन में कई अहम मुद्दों में चर्चा किया जाएगा। जिला स्तरीय सामाजिक संगठन का पहली बार मीटिंग आयोजित किया जा रहा है। वहीं सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला सचिव श्रवण यादव ने सामाजिक पदाधिकारी को अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की है।


