मनखे मनखे एक समान – अरविंद खटकर

सारंगढ़ । भाजपार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद खटकर ने कहा कि – संत बाबा गुरु घासीदास जी का मनखे के मनखे एक समान का संदेश आज के समाज के लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है । उन्होंने समता , सत्य और मानवता का जो मार्ग दिखाया वही एक सशक्त समरस और न्यायपूर्ण समाज की नींव है । युवाओं से गुरु घासीदास जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान करते हुई शिक्षा , सामाजिक एकता और नैतिक मूल्यों को मजबूत करने पर जोर दिया , साथ ही साथ उन्होंने कहा कि – समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचे यही सच्ची श्रद्धांजलि बाबा गुरु घासीदास के लिए होगी । गुरु घासीदास जी केवल एक संत नहीं बल्कि सामाजिक चेतना के महान प्रतीक थे । उन्होंने कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाकर समाज को नई दिशा दी । खटकर ने कहा कि – ग्राम स्तर पर आपसी भाईचारा, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक मूल्यों को सहजने की आवश्यकता है ।


