*भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या: पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार, राजनीतिक रंजिश का मामला उजागर*

कोरबा, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व जनपद सदस्य अक्षय गर्ग की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि हत्या में शामिल मुख्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि अन्य चार आरोपियों को भी पकड़ लिया गया है
पुलिस ने बताया कि अक्षय गर्ग की हत्या राजनीतिक रंजिश के चलते की गई थी। आरोपियों ने धारदार चाकू और कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है
अक्षय गर्ग के परिवार ने पुलिस से आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा


