*प्राण लहरे की अगुवाई में देवेंद्र यादव की भव्य स्वागत*
युधिष्ठिर नायक

बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान की पावन नगरी, गिरौदपुरी धाम में, युवा हृदय सम्राट, ऊर्जावान नेता,भिलाई विधायक, देवेंद्र यादव जी का भव्य स्वागत, प्राण लहरे जी की अगवाई समस्त कार्यकर्ताओं ने की,
भिलाई विधायक देवेंद्र यादव एवं प्राण लहरे अपने समस्त कार्यकर्ताओं के साथ परम पूज्य बाबा घासीदास जी के मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद लिया, साथ ही साथ क्षेत्र वासियों की खुशहाली के लिए प्रार्थना किए, फिर पैदल चलकर जैतखंभ का दर्शन किए और साथियों के साथ फोटोग्राफी कराई
इस संपूर्ण कार्यकम में विधायक देवेंद्र यादव जी एवं प्राण लहरे जी के साथ युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, मानस पांडे, भीषम साहू, संजय साहू, अर्जुन रात्रें, मुरलीधर मिश्रा, धनीराम नाग, नोबेल डहरिया, सुखलाल निषाद, रामेंद्र , राम पंकज आदि सैकड़ों कार्यकर्ता, आमजन, वरिष्ठ जन शामिल होकर पूजा अर्चना कार्यक्रम को सफल बनाये
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान के समस्त कार्यकर्ताओं ने भिलाई विधायक देवेंद्र यादव जी एवं प्राण लहरे जी का नव वर्ष में पिकनिक ना मनाकर पूजा अर्चना को प्राथमिकता दिया उसके लिए दिल से आभार व्यक्त किए


