सारंगढ़ में पारंपरिक गढ़ विच्छेदन कार्यक्रम की तैयारियाँ जोरों पर, राजकुमारी कुलिशा देवी ने की समीक्षा

सारंगढ़। सारंगढ़ के पारम्परिक गढ़ विच्छेदन कार्यक्रम की तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं। राजपरिवार के द्वारा सदियों से आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम से देश भर में सारंगढ़ की अटूट पहचान बन चुकी है। एक भेंट में राजकुमारी कुलिशा देवी ने बताया कि विपरीत मौसम एवं अत्यधिक एवं असामयिक वर्षा के बावजूद गढ़ निर्मानण का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है।
बुधवार सुबह उन्होंने तैयारियों की समीक्षा के लिए एस.डी.एम. सारंगढ़ सुश्री वर्षा बंसल के साथ बैठक की। इस अवसर पर एस.डी.ओ. पुलिस अविनाश मिश्रा, बी.एम.ओ. डॉ. सिदार, तहसीलदार मनीश सूर्यवंशी, टी.आई. कामिल हक, तथा संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ भरत कटकवार, श्री नन्दकिशोर अग्रवाल तथा गोपाल गिरी गोस्वामी उपस्थित रहे।
कुलिशा देवी ने जिला कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देशन में प्रशासन की ओर से कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में मिले सहयोग के आश्वासन के लिए आभार व्यक्त किया है।


