BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH
*हसुवा में मड़ई मेला का भव्य आयोजन: यादव समाज ने दिखाई एकता और उत्साह*

ग्राम हसुवा, बलौदा (20 दिसंबर 2025): झेरिया यादव समाज द्वारा आयोजित मड़ई मेला में यादव समाज के पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया। बलौदा परिक्षेत्र के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव और उपाध्यक्ष चंदराम यादव को पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
पदाधिकारियों ने 6001 रु की सहयोग राशि दी, जिसमें नचनिया पड़ियो को 1000 रु, बजगरी को 501 रु और नृत्य करने वाले यादवों को 1001 रु का पुरस्कार दिया गया।
अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने कहा कि मड़ई मेला से समाज की एकता और पारंपरिक संस्कृति का विकास होता है। उन्होंने आयोजकगण को बधाई देते हुए कहा कि आगे भी ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए।
मड़ई मेला में आसपास के गांव के यादव बंधु भी शामिल हुए और कार्यक्रम का आनंद लिया।


