BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH
*शैड निर्माण का भूमि पूजन वित्त मंत्री द्वारा*

सारंगढ़ । क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से आज शैड निर्माण परि योजना का भूमिपूजन प्रदेश की यशस्वी वित्त मंत्री ओपी चौधरी के द्वारा ग्राम सुरसी में विधि विधान के साथ किया गया । इस दौरान भाजपा नेता जगन्नाथ पाणिग्रही , प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओपी चौधरी ने कहा कि – यह परियोजना न केवल निर्माण कार्यों के लिए गुणवत्तापूर्ण रहेगी अपितु पारदर्शी भी रहेगी , स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ाएगी । उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि – पारदर्शिता एवं पर्यावरणीय मानको का पूरा ध्यान रखते हुए कार्य कराया जाएगा । इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ पदाधिकारी , कार्यकर्ता और सदस्यों की उपस्थिति रही ।


