BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*500 एकड़ में प्रस्तावित चुना पत्थर खदान की जनसुनवाई स्थगित*



सारंगढ़ । मेसर्स ग्रीन सस्टेनेबल मैनुफैक्चरिंग प्रा. लि. ग्राम लालाधुरवा, जोगनी पाली, कपिस्दा सरसरा एवं धौराभाठा, तहसील सारंगढ़ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में प्रस्तावित चूनापत्थर (मुख्य खनिज) क्षमता 3654413. 97 टन प्रतिवर्ष रकबा 200. 902 हे. हेतु पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई  स्थगित कर दिया गया है । जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार अपरिहार्य कारण से 24 सितंबर को होने वाली जनसुनवाई को स्थगित किया गया है । मे. ग्रीन सस्टेनेबल् मैनुफैक्चरिंग प्रालि को जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ स्थित लालाधुरवा जोगनीपाली चूनापत्थर ब्लॉक कुल क्षेत्रफल 200. 902 हे. क्षेत्र में प्रस्तावित चूनापत्थर (मुख्य खनिज) क्षमता 3654413.97 टन प्रतिवर्ष के पर्यावरणीय स्वीकृति लोक सुनवाई हेतु आवेदन किया गया है। उक्त लोक सुनवाई  24 सितंबर 25 समय प्रातः 10 बजे स्थान मुडिभाटा स्थित गौठान कपिस्दा (ब) में नियत की गई है । उक्त लोक सुनवाई अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest