*महानदी में तैरते हुए मिली मछूवारे की लाश*

सारंगढ़ । बिलाईगढ़ थाना प्रभारी शिवकुमार धारी ने बताया कि – मृतक की पहचान ग्राम सिंघुल निवासी भरत लाल केवट पिता राजा राम केवट उम्र 47 वर्ष के रूप में हुआ है। मृतक मछली पकड़ने का कार्य करता था । प्राथमिक जांच में पता चला है की रोजाना मछली पकड़ने जाता था ।आज भी मछली पकड़ने के लिए अपने घर से मड़कड़ी की ओर निकला था इसी दौरान अमलडीहा के चौताल घाट में मछली पकड़ने के दौरान नदी के 40 फीट गड्ढे में पैर फिसलने से गिर गया । जिससे वह तैर नहीं पाया और डूबने से उसकी मौत हो गई । फिलहाल मृतक के शव को पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है ।आगे की जांच कार्यवाही की जा रही है । फिलहाल लगातार ऐसे मामलों पर आप सबसे अपील करते है कि – जीवन अनमोल है जहां कार्यों से ज्यादा सावधानी को महत्व देने की जरूरत है । छोटी सी एक गलती जीवन की डोरी तोड़ देती है और भरा पूरा परिवार बिखर जाता है । सावधानी बरते और सुरक्षित रहें ।


