BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH
*छग रजत महोत्सव आयुष विभाग द्वारा उपजेल में स्वास्थ्य शिविर*

सारंगढ़ । 23 सितंबर 25 को उपजेल सारंगढ़ में छग रजत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर दिन हर घर आयुर्वेद पर आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें डॉ. बी आर .पटेल आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी शास. आयुर्वेद औषधालय उल्खर के द्वारा उप जेल सारंगढ़ में विचाराधीन बंदियों का आयुर्वेदिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण कर आयुर्वेदिक दवाई का वितरण किया गया । साथ ही साथ विचाराधीन बंदियों को खान-पान एवं स्वास्थ पर ध्यान रखने का सलाह दिया । सभी विचाराधीन बंदियों ने आयुर्वेदिक स्वास्थ शिविर का लाभ उठाया । उक्त शिविर में तालुका विधिक सेवा समिति सारंगढ़ से पैरालिगल वॉलिंटियर नारद प्रसाद श्रीवास थाना कोसीर उप जेल सारंगढ़ से सहायक जेल अधीक्षक श्यामलाल जांगड़े एवं जेल स्टाफ का सहयोग रहा ।


