BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुर
*रात्रिकालीन बसें यात्रियों को दानसरा बेरियल पर उतार दे रही है*

सारंगढ़ । रात्रिकालीन बसों के द्वारा यात्रियों को शहर में प्रवेश न कराकर दानसरा बेरियल के पास उतारने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। देर रात को उतरे यात्रियों को न तो आगे जाने के लिए साधन मिल पाता है और न ही सुरक्षा की दृष्टि से यह स्थान उपयुक्त है इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम बाजपेयी ने सारंगढ़ थाना प्रभारी कामिल हक, को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि – रात्रिकालीन समय में चलने वाली सभी बसों को शहर में प्रवेश दिलाया जाए, ताकि यात्रियों को सुविधा व सुरक्षा दोनों मिल सके । इस ज्ञापन के माध्यम से यह भी कहा कि – यदि इस समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो युवा कां. आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी ।


