झेरिया यादव समाज की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक यादव धर्मशाला सारंगढ़ में सम्पन्न।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ । छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज पंजीयन क्रमांक 5066 के बैनर तले जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के यादव भवन में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुआ। यह समीक्षा बैठक प्रदेशाध्यक्ष जगनिक यादव के मार्गदर्शन में रखा गया था। इस समीक्षा बैठक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के प्रदेश मीडिया प्रभारी धनेश यादव रहे,वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष फ़िरू यादव, तहसील अध्यक्ष सोनु चंद यादव, जिला उपाध्यक्ष साध राम यादव, जिला उपाध्यक्ष धन साय यादव, जिला महामंत्री बृहस्पति यादव, जिला सचिव श्रवण यादव, जिला कोषाध्यक्ष एवं जैतपुर परिक्षेत्र अध्यक्ष भुनेश्वर यादव, नगर अध्यक्ष नीलाधार यादव, नगर सचिव विकास यादव,कोसिर परिक्षेत्र अध्यक्ष दुर्गेश यादव जी नवरंगपुर परिक्षेत्र अध्यक्ष रवि यादव, रोशन यादव,कनकबीरा क्षेत्र अध्यक्ष शंकर यादव,गोडम परिक्षेत्र अध्यक्ष उदल यादव, जिला महामंत्री समारोह यादव विशिष्ट अतिथि में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के पूर्व भगवान श्री कृष्ण जी पूजा अर्चना किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। आए हुए अतिथियों का साल श्रीफल से सम्मान किया गया। इसके बाद सारंगढ़ नगर के समस्त पदाधिकारी का फूल माला से बारी बारी स्वागत किया गया। इस समीक्षा बैठक में तहसील अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय अध्यक्षों ने अपने अपने विचार व सुझाव दिए।जिला अध्यक्ष फिरू यादव ने कहा कि समाज एक सूत्र में बंधे रहने से कोई भी कार्य करने किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो होती। समस्त सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला के यादव बंधुओं से आग्रह की सभी के सहयोग से क्षेत्र का संचालन संभव हो पाएगा। जिन जिन क्षेत्र में संगठन का विस्तार नहीं हो पाया वहां जाकर समाज के पदाधिकारी का चयन भी किया जाएगा। मुख्य अतिथि धनेश यादव ने कहा कि हमारे यादव समाज छत्तीसगढ़ में निरंतर बढ़ते क्रम में है। यादव समाज में सबसे पहले हर क्षेत्र में शिक्षा पर बल दिया ऐसा कोई भी कार्य नहीं है जो कि असंभव है।जब हम शिक्षा ग्रहण करते हैं तो समाज एवं घर परिवार हो सिर्फ शिक्षा पर ही जोर देना चाहिए।तब समाज की उत्थान होगा। समीक्षा बैठक में आए हुए यादव समाज सभी बंधुओं से आग्रह है आप सभी एक जुट होकर कार्य करते रहेंगे।तब समाज की दिशा दशा बदलते समय नहीं लगेगा।आने वाले समय सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला में यादव समाज हर क्षेत्र में यादव समाज को एक सूत्र में रहना चाहिए। इस समीक्षा बैठक में समाज हित में कई विषयों पर चर्चा किया गया।जिसमें अहीर यादव, रामकुमार यादव, महादेव यादव, मेहतरु यादव,रोहित यादव,परदेसी यादव,जगमोहन यादव,विद्याधर यादव, सोनाऊ यादव,महेश यादव,गौरी शंकर यादव,प्रेम यादव, दशरथ यादव, हरकित यादव सहित बड़ी संख्या यादव बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम की संचालन रोशन यादव व समापन की घोषणा जिला सचिव श्रवण यादव ने की।


