*तमनार घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का सख्त बयान: “जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर होगी कार्रवाई”*

रायगढ़, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तमनार में पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद स्पष्ट किया कि इस घटना की जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी तरह की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
तमनार में जिंदल पावर के कोल ब्लॉक के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दौरान शनिवार को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव हो गया, जिसमें महिला थाना प्रभारी कमला पुसाम गंभीर रूप से घायल हो गईं। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया, वाहनों में आग लगा दी और तोड़फोड़ की ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस घटना की जांच के लिए गंभीर है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और आश्वासन दिया कि राज्य सरकार आम लोगों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी ।


