पुलिस अधीक्षक ने सरिया थाना का किया वार्षिक निरीक्षण, पुलिस कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय (भापुसे) जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ०ग०) द्वारा थाना सरिया का वार्षिक निरीक्षण किया गया। कमांडर प्रमोद यादव के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। परेड में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी का टर्न आउट चेक किया गया ।अच्छे वेशभूषा वाले अधिकारी / कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत किया । उन्होने थाने के मालखाना सीसीटीएनएस कक्ष, बंदीगृह रिकार्ड रूम एवं विवेचक कक्ष का निरीक्षण किया और सभी रजिस्टरों का बारीकी से अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। लंबित अपराध, मर्ग, शिकायत और जप्ती माल के समय पर निराकरण तथा समंस वारंट की शत प्रतिशत तामिली सुनिश्चित करने जोर दिया। उन्होने पुलिस कर्मियों को अनुशासन में रहकर आम जनता के साथ मधुर व्यवहार बनाए रखने की हिदायत दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर का भ्रमण कर कर्मचारियों से भेंटवार्ता की ओर ड्यूटी में आ रही समस्याओं की जानकारी भी ली। पुलिस अधीक्षक ने थाना परिसर की स्वच्छता की सराहना की। इस मौके पर थाना प्रभारी प्रमोद यादव, सउनि मोतीलाल डनसेना, सउनि सुमन चौहान प्रआर सुरेन्द्र सिदार ,टीकाराम,मोहन गुप्ता एवं समस्त स्टाप मौजूद रहे।


