पीडीएस चावल में गड़बड़ी का आरोप, ग्रामीणों ने बनाया वीडियो
पूर्व शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई

सारंगढ़। ग्राम मुड़वाभांटा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत वितरित किए जाने वाले चावल में गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने गांव के पीडीएस संचालक रामसुख जांगड़े पर आरोप लगाया है कि पात्र हितग्राहियों को चावल वितरण नहीं किया जा रहा, जबकि पीडीएस का चावल गांव से बाहर भेजा जा रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार, कुछ दिन पूर्व सरपंच के साथ मिलकर इस मामले की लिखित शिकायत जिला कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से दी गई थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि पीडीएस दुकान में हितग्राहियों से अंगूठा लगवाने के बाद यह कहकर चावल नहीं दिया जाता कि स्टॉक समाप्त हो गया है।
इसी बीच ग्रामीणों द्वारा बनाया गया एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कथित तौर पर पीडीएस का चावल गांव से बाहर ले जाते हुए दिखाया गया है। वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि पीडीएस संचालक दबंगई दिखाते हुए खुलेआम कहता है कि “कलेक्टर से शिकायत कर दो, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।”
ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पीडीएस संचालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि गरीबों और जरूरतमंदों के हक के राशन में हो रही कथित लूट पर रोक लग सके।
अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन इस गंभीर मामले को कितनी गंभीरता से लेता है या फिर पीडीएस संचालक की कथित मनमानी और दबंगई यूं ही जारी रहती है।


