त्रिस्तरी पंचायत को मजबूत करने के लिए पंचायत एवं गृह मंत्री से जिला पंचायत अध्यक्षों ने मुलाकात की

सारंगढ़। प्रदेश के जिला पंचायतों के अध्यक्षों ने जिला पंचायत अध्यक्ष एवं प्रदेशाध्यक्ष संजय भूषण पांडेय के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के गृह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने जिला पंचायत अध्यक्षों के अधिकारों में वृद्धि, ग्रामीणजनों की मांग के अनुरूप विकास कार्यों की स्वीकृति हेतु अध्यक्ष मद के अंतर्गत बजट में प्रावधान किए जाने तथा ग्रामीण विकास योजनाओं में जिला पंचायत अध्यक्षों के प्रशासनिक अधिकार बढ़ाए जाने जैसी महत्वपूर्ण मांगों को प्रमुखता से मंत्री के समक्ष रखा।
मंत्री विजय शर्मा ने संजय भूषण पांडेय की सजगता एवं सकारात्मक प्रयासों की सराहना करते हुए बताया कि राज्य सरकार एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इन मांगों पर विभागीय स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र इन विषयों पर सकारात्मक एवं सुखद परिणाम सामने आएगा


