BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH
घासीदास अजय बने जिला पेंशनर संघ के अध्यक्ष

सारंगढ़ । छग प्रगतिशील पेंशनर कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष आर के थवाईत ने संगठन की मजबूती और पेंशनरों की आवाज को बुलंद रखने अपने संगठन का विस्तार करते हुए सारंगढ़ -बिलाईगढ़ जिला से घासीदास अजय पेंशनर ( शिक्षा विभाग ) को जिला अध्यक्ष बनाया है । अजय के जिला अध्यक्ष बनने से संघ को मजबूती मिलेगी । नियुक्ति की जानकारी सचिव छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग रायपुर और संघ के संबंधित विभागों को जानकारी दी गई है । प्रदेश अध्यक्ष आर के थवाईत ने नियुक्ति पत्र देते हुए बधाई दी है।


