जल जीवन मिशन की लापरवाही, वार्डों में खुदाई कर छोड़ी सड़कें

सारंगढ़–बिलाईगढ़। जल जीवन मिशन के तहत नगर के विभिन्न वार्डों में पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कों और गलियों में खुदाई तो कर दी गई, लेकिन काम अधूरा छोड़ दिया गया है। कई स्थानों पर महीनों बीत जाने के बाद भी गड्ढे जस के तस पड़े हैं। पाइप बिछाने के बाद न तो मिट्टी भरी जा रही है और न ही सड़क को पूर्व स्थिति में लाया जा रहा है, जिससे आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोज़मर्रा की आवाजाही में ये गड्ढे दुर्घटनाओं को खुला निमंत्रण दे रहे हैं। बच्चे, बुजुर्ग और दोपहिया वाहन चालक सबसे अधिक प्रभावित हैं।नगर की टूटी सड़कों ने वार्डवासियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
सबसे गंभीर बात यह है कि कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे द्वारा टीएल (टाइम लिमिट) बैठक में ठेकेदारों और संबंधित अधिकारियों को कार्य शीघ्र पूर्ण कर सड़क मरम्मत व मिट्टी भराई के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं, इसके बावजूद इन निर्देशों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है। न ठेकेदार जिम्मेदारी निभा रहे हैं और न ही विभागीय निगरानी प्रभावी दिख रही है। स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। नागरिकों का कहना है कि यदि जल्द ही खुदाई वाले स्थानों की भराई और सड़क सुधार नहीं किया गया तो बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता। सवाल यह है कि आखिर प्रशासनिक निर्देशों की अवहेलना करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई कब होगी और जल जीवन मिशन का लाभ कब तक अव्यवस्था की भेंट चढ़ता रहेगा


