*झेरिया यादव समाज की महासभा में हंगामा, कोषाध्यक्ष और पदाधिकारियों को बर्खास्त किया गया*

झेरिया यादव समाज बलौदा परिक्षेत्र पंजीयन क्रमांक 5066 जिला बलौदा बाजार तहसील टुण्ड्रा का आम सभा बैठ दिनांक 28.12 2025 को सुबह 10 बजे से ग्राम कोटियाडीह के यादव भवन में खात बही मे अनियमितता एवं कोषाध्यक्ष के द्वारा मनमानी ढंग से बिना अध्यक्ष के जानकारी के तीन बैठक रखने अन्य जिला जांजगीर चांपा राहौद परिक्षेत्र ग्राम मेंहदी से चुप चाप तरीके से वैवाहिक समान लाने, मनमाने ढंग से अमानत राशि लेने , छग झेरिया यादव समाज के साथ संबद्धता के समय रायपुर महादेव घाट मुख्य कार्यालय से मनमाने ढंग से भागने , एवं अन्य कई आरोप के संबंध में रखा गया था । बैठक कि शुरुवात यादव वंश के ईष्ट देव भगवान कृष्ण कि तैल चित्र की पूजा अर्चना के साथ प्रारम्भ किया पूजा अर्चना बलौदा परिक्षेत्र के संरक्षक श्री धनसाय यादव सह संरक्षक नरसिंग यादव जिला सचिव खोलबहरा यादव बलौदा परिक्षेत्र अध्यक्ष संतोष कुमार यादव बलौदा परिक्षेत्र के उपाध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन मंत्री चंदराम यादव सचिव शिव प्रसाद यादव सह सचिव भरथरी यादव विशेष सलाहकार भुजऊ राम यादव महामंत्री शंभु यादव महामंत्री रामदयाल यादव आडिटर ईश्वर यादव , प्यारे यादव महामंत्री हीरा चंद यादव ,राकेश यादव . रामस्वरूप यादव , चंद्रकुमार यादव संचालक एवं उपस्थित यादव बंधुओ द्वारा पूजा अर्चना किया गया। पूजा अर्चना के पश्चात सभापति श्री फिरतु यादव उपा सभापति श्री सालिक राम यादव को नियुक्त किया गया । तत्पश्चात बैठक की कार्यवाही शुरू किया गया सर्व प्रथम बलौदा परिक्षेत्र के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव के द्वारा उपस्थित समाज के समक्ष विस्तार से जानकारी दी गई बहि खाता मे चुनाव अचार संहिता के दौरान समाज के कुछ व्यक्तियो को कोषाध्यक्ष द्वारा राशि जारी करने के संबंध मे बात रखा गया उसके बाद अध्यक्ष को कार्यभार ग्राम लिमतरी मे सौपने के बाद कोषालय मे आए हुए राशि एवं अन्य आए हुए राशि को निर्वाचित पदाधिकारियो को बिना बताए राशि वितरण एवं शेष राशि की जानकारी न देते हुए आय व्यय की लिखित में गलत जानकारी दी गई थी । इनके अलावा भी और कई ऐसे कार्य जो अध्यक्ष के बिना जानकारी के कार्य कोषाध्यक्ष द्वारा मनमाने ढंग से किए गए कार्यो की जानकारी दी गई । तत पश्चात कोषाध्य महाबीर को अपना पक्षरखने के लिए बोला गया तब महावीरके द्वाराअपना पक्ष रखने की बजायइधर-उधर की बातें करते हुए समाज को गुमराह करने का प्रयास करते हुए विवाद कि स्थिति निर्मित करते हुए बैठे हुए अपने कुछ यादव बंधुओ को उग्र करने का प्रयास किया गया ।साथ ही साथ इसके साथ ही विशेष सलाहकार खोलबहरा यादव रामस्वरूप यादव संरक्षक धंनसाय यादव आदि के द्वारा महावीर का सहयोग करते हुए वहां पर लड़ाई झगड़े की नौबत उत्पन्न करते हुए बिना निर्णय दिए हुए बैठक को छोड़कर भाग गए अध्यक्ष के द्वारा उनको बार-बार इस स्थिति को शांत करते हुए शांतिपूर्वकअपने पक्ष को रखने का आग्रहकिया गया किंतु महावीर और खोलबहारा यादव के द्वारा अपने गांव से कुछ नवयुवको को झगड़े के लिए उकसाते हुए बहसबाजी करने लगे और बहसबाजी करते हुए बैठक स्थल से भाग गए वहां पर उपस्थित पदाधिकारी मनोनीत पदाधिकारी एवं उपस्थित यादव समाज के द्वारा यह मांग किया गया कि जो लोग समाज के बैठक स्थली से बिना न्याय दिए भाग जाना घोर निंदनीय मान कर सभी बस्तु परि्थिति को देखते हुए बाकी उपस्थित यादव बंधुओ के द्वारा निर्णय लिया गया की समाज को इन पदाधिकारियों द्वारा समाज को कुछ भी ना समझते हुए और बिना न्याय दिए हुए .बैठक को छोड़कर भागने के कारण महाबीर यादव कोषाध्यक्ष पद और विशेष सलाहकार खोलबारा यादव उनके साथ देने वाले संरक्षक धनसाय यादव सह संरक्षक नरसिंह यादव विधि मंत्री रामस्वरूप यादव आदि को उपस्थित समाज एवं पदाधिकारियो द्वारा पद से बर्खास्त करते हुए बलौदा परिक्षेत्र में भविष्य में चुनाव ना लड़ पाने पर प्रतिबंध के लिए उपस्थित यादव समाज द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया साथ ही साथ जाबबदार पदाधिकारियो के समाज के बैठक से उठकर भाग जाने पर समाजिक न्याय की मांग की गई है ‘ कोषाध्यक्ष के चुनाव के पूर्व समाज समाज के जारी राशि की वसूली अध्यक्षके पास की जाएगी । इस बैठक में बलौदा परिक्षेत्र के ग्राम अमोदी ,मड़वा , डेराडीह , नावापार , हसुवा , बलौदा, बरपाली, मोहतरा, तुरकिनडीह , सुकली, कौवा ताल, भोपीडीह , पहंदा, गिरौदपुरी, महकोनी, बरेली, मटिया,मड़वा , गिंदोला, रामपुर, सेमरा, खपरीडीह, टुन्ड्रा , कुम्हारी , मानाकोनी , गिधौरी , दर्री, लिमतरी , नवरंगपुर आदि ग्रामो से सैकड़ो यादव बंधु उपस्थित रहे यह जानकारी बलौदा परिक्षेत्र के महामंत्री शंभुयादव ने दी ।


