BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

अजा, जजा के लोग सरिया थाना के चक्कर काटने पर मजबूर



सारंगढ । जिले के ग्राम छोटे मानिकपुर में सामुदायिक भवन निर्माण  में दलितों को प्रवेश वर्जित के उद्देश्य से माली समाज के लोगो ने विकास प्राधिकरण से बने भवन पर ताला जड़ दिये हैं।अजा वर्ग चौहान समाज के लोगो ने रोहित पटेल पर छुआ छूत का आरोप लगाते हुए सरिया थाना में शिकायत दर्ज किये हैं। शिकायत में  सामुदायिक भवन पर प्रवेश व तालाब के पचरी में नहाने एवं मंदिर में प्रवेश करने से रोका जाता है। इसी तरह कई भेद भाव करने का आरोप लगाए हैं। पूरे देश मे हिन्दू राष्ट की मांग को लेकर बड़े बड़े कार्यक्रम किया जा रहा है और सरकार व संस्था द्वारा हिन्दू सम्मेलन कर समाज को एक करने की संदेश दिया जा रहा है। पर हिदुओ के ऊपर हिन्दुओ द्वारा भेद भाव कर किसी सार्वजनिक जगहों या मंदिर पर प्रवेश नही करने देना इसके जिम्मेदारी कौन और हिन्दू सम्मेलन का क्या उद्देश्य है।अजा, अजजा के लोगो ने शिकायत के लिए आवेदन दिए । माह बीत गया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई है ।लेकिन कानून को दरकिनार करते हुए कार्यवाही नही होने से अत्याचार करने वाले का मनोबल बढ़ाने की झलक रही है । जिससे नराज हिराधर सेठ,दामोदर नन्द,  किशोर नन्द,विनोद कुमार सोना,गौतम, भगवतीया सिदार,समीर, नारायण,दुर्बल सिंह,राधेश्याम,बरतराम के अलावा अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगो में आक्रोश है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest