BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने  सालर और कनकबीरा धान उपार्जन केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया*



सारंगढ़ बिलाईगढ़, कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने सारंगढ़ ब्लॉक के सालर और कनकबीरा धान उपार्जन केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने सालर धान खरीदी केंद्र में धान का नमी परीक्षण किया, वजन का तौल निरीक्षण किया। उन्होंने किसान से कहा कि तौल करते समय देखे कि प्रत्येक बारदाना में 40 किलो 600 ग्राम ही तौलें। इसके बाद उन्होंने ग्राम टांगर के किसान संदीप पटेल से बात की। किसान ने बताया कि उनका 3 एकड़ खेत है। कलेक्टर ने उन्हें रकबा समर्पण करने कहा। इसी प्रकार किसान भगवान दास पटेल से बात करने पर उन्होंने समिति से टोकन कटने की बात कही। डॉ कन्नौजे के द्वारा किसानों से धान खरीदी केंद्र की सुविधा, असुविधा के बारे में पूछने पर किसानों ने “सभी सुविधा है” के बारे में कहा। कलेक्टर ने सालर के धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण कर वहां के भंडारण का अवलोकन किया, जहां अभी धान का और स्टॉक किया जा सकता है। इस दौरान समिति की सदस्यों की ओर से कलेक्टर को हस्तशिल्प भेंट किया गया।

कनकबीरा धान खरीदी केंद्र में कलेक्टर के पूछने पर ग्राम गंधराचुवा के किसान चंद्र कुमार पटेल ने  बताया कि उनका लगभग 9 एकड़ खेत है, जिसका 747 बारदाना बिक्री के लिए लाया है। इस साल धान थोड़ा कम हुआ है। कलेक्टर ने वहां समिति प्रबंधक क़ो कहा कि कोई बारदाना फटा है तो उसको नए बारदाना में बदल दे और वजन तौलकर स्टेकिंग करें। दौरे में खाद्य अधिकारी गणेश कुर्रे, मार्कफेड अधिकारी शीतल भोई, सहकारिता सहायक आयुक्त व्यास नारायण साहू,  सीईओ इंद्रजीत बर्मन, सीईओ जनपद पंचायत राधेश्याम नायक आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest