BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

ग्राम साराडीह में बड़े भजन मेला का भव्य शुभारंभ

जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय मुख्य अतिथि रहे



सारंगढ़।  ग्राम साराडीह में आयोजित बड़े भजन मेला का भव्य शुभारंभ धार्मिक आस्था, श्रद्धा और उत्साह के वातावरण में संपन्न हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में क्षेत्रभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु, ग्रामीणजन एवं भक्तजन शामिल हुए।
इस अवसर पर रामनामी समाज के बुद्धिजीवी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा नाम-नाम संकीर्तन किया गया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। संकीर्तन के माध्यम से भगवान राम के नाम की महिमा का गुणगान किया गया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष  संजय भूषण पाण्डेय ने राम नाम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राम नाम मानव जीवन को सत्य, संयम, सदाचार और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन समाज में आध्यात्मिक चेतना के साथ-साथ सामाजिक एकता और भाईचारे को मजबूत करते हैं।
श्री पाण्डेय ने बड़े भजन मेला के सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति एवं समस्त ग्रामवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest