पुल के पास हुआ सड़क हादसा एक की मौत 2 घायल
साल का आखिरी दिन फिर सड़क को लहू से रंग गया

सारंगढ़ । हादसा सारंगढ़ से बिलासपुर जाने वाली मार्ग ग्राम अचानकपाली ( छिद चुरेला ) के पास संकीर्ण पुल के समीप हुआ है । प्रत्यक्ष दर्शीयों के अनुसार अंदेशा लगाया जा रहा कि – तेज रफ्तार और लापरवाही हादसे की प्रमुख वजह मानी जा रही है यह जानकारी नहीं मिल पा रही की किसी टक्कर हुआ है और हादसा कैसे हुआ है ? दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना होते ही स्थानीय लोग वहां जमा हो गए वहीं हादसा मे एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं उसके दो और साथी गाड़ी में सवार थे कुल 3 लोग थे जो बहनपुरी का बताया जा रहा है । जिसमें दो को भी चोट आयी है , जिसे ग्रामीणों की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया है । सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है । घटना के बाद मृतक के परिजनों में शोक का माहौल है। वहीं नागरिकों ने प्रशासन से सुरक्षा उपाय बढ़ाने, गति नियंत्रण और संकेतक लगाने की मांग की है क्योंकि जहाँ यह हादसा हुआ वहां कई बार सड़क हादसा हो चूका है व हादसों की वजह लापर वाही के साथ साथ वहां बने वर्षो पुराने छोटे पुल को भी माना जा रहा है ।


