सारंगढ़ में जीवनदीप समिति व्यवस्था पूरी तरह ठप्प

सारंगढ़ । सतीश यादव ने बताया कि – शा. अस्पताल में एक्स-रे के लिए गया तो मैंने देखा कि – लंबे समय तक विद्युत कटौती होती है जिससे कई मरीज दर्द से तड़पते हुए दिखाई दिए, घंटों इंतजार के बाद जब लाइट आया तो फिर इंतजार के बाद एक्स-रे हो पाया ।अस्पताल में जनरेटर होने के बावजूद उन्हें मशीनों से नहीं जोड़ा गया है , यदि उन्हें मशीनों से जोड़ा जाए तो कई लोगों की परेशानी दूर हो सकती है । दंत चिकित्सा व अन्य मशीनों के संचालन के लिए भी लाइट की जरूरत पड़ती है । एक मरीज ऐसा आया जिसके हाथ का एक्सरे होना था लेकिन पर्ची कटी चेस्ट के एक्सरे के लिए । हाथ के एक्सरे का डेढ़ सौ था और चेस्ट का 300 कंप्यूटर ऑपरेटर ने पर्ची देखी तो पता चला कि – उसके हाथों का एक्सरे होना था और पर्ची उसने चेस्ट का काट रखा था । यह घटना मेरे आंखों के सामने घटी ऑपरेटर को कहकर मरीज की पर्ची चेंज करवायी जीवन दीप समिति सारंगढ़ में बनी तो है पर समिति से ना पूछ परख की जाती है ना किसी प्रकार के बैठक में उन्हें बुलाया जाता है जीवनदीप समिति सारंगढ़ अस्पताल में खानापूर्ति के लिए ही बनी है जीवनदीप समिति के सदस्यों ने जीवनदीप समिति में जनरेटर का विषय उठाया था लेकिन मुद्दा उठाने के बाद उन्हें बैठक में कभी नहीं बुलाया गया। सारंगढ़ विद्युत कटौती चरम पर है ऐसी स्थिति में अगर कोई इमरजेंसी मरीज आ जाय और बिजली चली जाए तो मरीज की जान पर आ जाएगी प्रशासन इसी घटना को देखने का इंतजार कर रहा है ।


