*धरती आबा शिविर में गोद भराई रस्म*

सारंगढ़ । जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता राजीव सिंह ने गोद भराई रश्म – धरती आबा शिविर खर्री छोटे में संपंन हुई । आज धरती आबा शिविर के अंतिम दिन अपने जनपदीय क्षेत्र खर्री छोटे में शामिल हो कर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि – आज के समय में हर क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं और शासन के द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल तक पहुँचाने का प्रयास इस शिविर के माध्यम से सरकार द्वारा किया जा रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल सके । शिविर में स्वास्थ्य विभाग से अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा कर लोगों को जागरूक किया और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान हेतु प्रेरित किया ।शिविर में गोद भराई के रस्म अदा कर स्वस्थ जीवन जीने का संदेश दिया साथ ही साथ शाला प्रवेश करा बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान करने का शाला शिक्षकों को प्रेरित कियें ।


