*सच छापने की सजा पत्रकार से मारपीट का आरोप*

भटगांव । लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर एक बार फिर हमला राजकुमार सोनी प्रतिष्ठित समाचार पत्रों के लिए रिपोर्टिंग करते हैं, ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि – यह घटना 17 जून 25 को दोपहर करीब 1 बजे घटी। सोनी के अनुसार, उन्होंने 17 जून के समाचार पत्र में एक खबर प्रकाशित की थी, जिसमें नरेश कुमार देवांगन और उनके परिवार पर लगे इन्हीं गंभीर आरोपों का खुलासा किया गया था। यह खबर बिलाईगढ़ के मुख्य नपा अधिकारी द्वारा उपलब्ध किए दस्तावेजों पर आधारित थी । खबर के प्रकाशित होने बाद आरोपी नरेश कुमार देवांगन ने, जो कथित तौर पर शराब के नशे में था, श्री सोनी को फोन कर उनकी लोकेशन पूछी जब श्री सोनी ने बताया कि – वह इंदिरा मार्केट स्थित अपनी सोने-चांदी की दुकान पर हैं, तो नरेश देवांगन अपने भतीजे सत्येन्द्र देवांगन के साथ वहां आ धमका ।
विदित हो कि – दोनों आरोपी ने दुकान में घुसते ही पत्रकार राजकुमार सोनी का कॉलर पकड़ लिया और उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मार पीट शुरू कर दी। उस समय श्री सोनी एक ग्राहक के लिए चांदी की पायल तौल रहे थे। आरोपियों ने उन्हें दुकान से बाहर खींच लिया और मारपीट करते हुए थाने परिसर तक ले गए। इस दौरान उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां दी जाती रहीं और कहा गया कि अगर इस मामले की रिपोर्ट की तो अंजाम बुरा होगा । भय और आतंक के कारण श्री सोनी इतने विचलित हो गए कि – उन्होंने तुरंत रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई ।
ज्ञातव्य हो कि – उन्होंने अपनी शिकायत में कहा, मैं डर गया था, मुझे मर जाने के ख्याल आने लगे थे । मेरी मांनसिक स्थिति सही नहीं थी। पूरी रात दहशत में गुजारने के बाद, उन्होंने 18 जून को हिम्मत जुटाकर बिलाईगढ़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई । सोनी ने अपनी शिकायत में यह भी उल्लेख किया है कि – जब आरोपी उन्हें मारपीट कर ले गए, उस वक्त उनके तराजू पर लगभग 168 ग्राम चांदी की पायल रखी हुई थी। जब वह बाद में दुकान पर लौटे तो वह पायल वहां नहीं थी । पीड़ित पत्रकार की शिकायत और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी नरेश देवांगन और सत्येन्द्र देवांगन के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR No. 0163) दर्ज कर ली है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की विभिन्न गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है, जिनमें शामिल हैं ।


