*स्वच्छता में भटगांव की बड़ी छलांग राष्ट्रीय रैंकिंग 298 से बढ़कर 111 पर पहुंची*

भटगांव । स्वच्छता के क्षेत्र में नपं भटगांव ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है । स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में भटगांव ने राष्ट्रीय रैंकिंग में 298 से सीधे 111वीं रैंक पर पहुंचकर न सिर्फ जिले बल्कि पूरे छग में अपनी एक नई पहचान बनाई है । इस उल्लेखनीय प्रदर्शन के साथ नपं भटगांव को ODF++ (Open Defecation Free Plus Plus) प्रमाण – पत्र और GFC 1-Star (Garbage Free City) रेटिंग से भी सम्मानित किया गया है । यह उपलब्धियां नगर की साफ-सफाई, ठोस कचरा प्रबंधन, नागरिकों की सक्रिय भागीदारी का प्रतीक हैं । इस सफलता के पीछे भटगांव की पूरी टीम का समर्पण और मेहनत शामिल है । इस अवसर पर विशेष धन्यवाद और शुभकामनाएं दी जाती हैं । नपं अध्यक्ष विक्रम कुर्रे, मुनपा अधिकारी भूपेश सिंह , जिला समन्वयक शुभम् नायक, सफाई दरोगा सत्येंद्र सिंह बिसेन, भूपेंद्र देवांगन तथा नपं के सभी कर्मचारीगण, स्वच्छता कर्मी, नगरवासियों को, जिनके सामूहिक प्रयासों से यह उपलब्धि संभव हुई । नगरवासियों की जागरूकता , सफाई कर्मीयों की निष्ठा और प्रशासनिक टीम की प्रभावी रणनीतियों ने यह साबित कर दिया है कि – जब सब मिलकर काम करते हैं, तो सफलता सुनिश्चित होती है । यह सफलता भटगांव नपं के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे जिले के लिए गौरव का विषय है ।