*अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के बैनर में प्रोटोकॉल का पालन नहीं*

सारंगढ़ । नगर के मुख्य मार्ग में बड़े-बड़े होल्डिंग पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामना का बैनर टांगा गया है । यह किसके द्वारा टांगा गया है , इसकी जानकारी तो हो नहीं पायी , लेकिन जिसने भी इस होल्डिंग को तैयार करवाया है उसे प्रोटोकॉल नियम की जानकारी नहीं है । जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे को लास्ट कॉर्नर में रखा गया है जबकि – प्रोटो कॉल नियम के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नीचे ज्योति पटेल से पहले संजय भूषण पांडे का फोटो लगाया जाना था । उसके पश्चात जिला भाजपा अध्यक्ष ज्योति पटेल , तदुपरांत पूर्व विधायक डॉ जवाहर नायक उसके बाद वरिष्ठ भाजपा नेताओं का फोटो लगाया जाना था क्योंकि – संजय भूषण पांडे निर्वाचित अध्यक्ष हैं । इसलिए निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े व्यक्तियों का फोटो पहले होता है और पार्टी के द्वारा सलेक्टेड नेताओं का फोटो बाद में उसमें भी पद की गरिमा को ध्यान में रखा जाता है । इस होल्डिंग की चर्चा नगर के होटल , पनवाड़ी और खोमचे दुकान में हो रही है ।



