*ग्रापं गंतुली बड़े में सचिव खुलेआम ले रहा पैसा*

सारंगढ़ । जपं अंतर्गत आने वाले ग्रापं गंतुली बड़े में सचिव द्वारा ग्रामीणों क़ो खुलेआम लुटा जा रहा है । पंचायत में एक सचिव अर्थात शासन के व्यक्ति क़ो इसलिए नियुक्त किया जाता हैं जो कि – ग्रापं में लोगों के समस्या क़ो प्रमुखता से शासन तक पहुंचाया जा सके, लेकीन ग्रापं गंतुली बड़े में सचिव द्वारा ग्रामीणों से बेखौफ होकर पैसे लिया जा रहा हैं। ग्राम सचिव तुलाराम राठिया द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के नाम से पैसा लिया जा रहा हैं,ग्रामीण ने आरोप लगाया कि तुलाराम राठिया ने मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए पैसे के मांग करते हुए कहा कि पैसा नहीं दोगे तों मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनेगा कह कर पैसा लिया हैं। वहीं ज़ब ग्रामीण के पास नगदी पैसा नहीं होने पर सचिव तुलाराम राठिया ने अपने फोन पे पर पैसा लिया तब जा कर मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने का कार्य किया । सचिव तुलाराम राठिया से दूरभाष के माध्यम से संपर्क करना चाहा तों उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया।


