*राहुल गांधी के जन्मोत्सव में कार्यकर्ता का सम्मान*

बिलाईगढ़ । अभाकां कमेटी के वरिष्ठ नेता, सांसद, राहुल गांधी के जन्मोत्सव पर, कां. कमेटी सोनाखान के अध्यक्ष युधिष्ठिर नायक ने जिकांक अध्यक्ष सुमित्रा धृतलहरे एवं बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे की उपस्थिति में ब्लॉक स्तरीय बैठक राजा देवरी में आयोजित कर, समस्त कार्यकर्ताओं को, कांग्रेस गमछा पहना कर सम्मान किया । अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ता को नेता प्रतिपक्ष, सांसद राहुल गांधी की जन्म दिवस की बधाई दिया और कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की बात कही, साथ ही साथ छग में किसानों के प्रति, युवाओं के प्रति, कर्मचारियों के प्रति, माता बहनो के प्रति, छात्र छात्रा के प्रति हो रहे अन्याय विरुद्ध, विरोध प्रदर्शन करना है, जनहित के लिए लड़ाई लड़नी है । इस कार्यक्रम में अतिथि विधायक कविता प्राण लहरें , अध्यक्ष सुमित्रा धृतलहरे के साथ युधिष्ठिर नायक अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान, राज महंत पी के धृतलहरे, श्रीमती प्रेमशिला नायक गोपलाल पटेल, बबलू खान सैकड़ो कार्यकर्ता, आमजन, जन प्रतिनिधी उपस्थित रहे ।


