*योग दिवस को ले सांसद राठिया का प्रेस वार्ता*

सारंगढ़ । नगर के केसरवानी धर्मशाला में सांसद राधेश्याम राठिया के द्वारा योग पर प्रेस वार्ता लिया गया । इस दौरान पूर्व विधायक केराबाई मनहर जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल, सरला कोसरिया प्रदेश उपाध्यक्ष , दुर्गा सिंह ठाकुर, हरिनाथ खूंटे, मनोज जायसवाल, बरत साहू, भूवन मिश्रा, जगन्नाथ केसरवानी के साथ ही साथ अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे। सांसद राठिया ने कहा कि – 2014 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था । यह प्रस्ताव 193 देश के समर्थन से पारित हुआ और पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया । 21 जून को इसलिए चुना गया क्यों कि – यह वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है, जिसे आयुर्वेद और योग के लिहाज से विशेष माना गया है । योग से शारीरिक , मांनसिक और आत्मिक लाभों के प्राप्ति होती है । इसका जागरूकता फैलाना ही योग दिवस का उद्देश्य है । तनाव , बीमारियों से मुक्ति के लिए योग को अपनाना चाहिए । विश्व शांति और एकता को बढ़ावा देना चाहिए,वसुदेव कुटुम्बक ही इसका ध्येय वाक्य है, जो हमें योग से प्राप्त होता है ।योग हजारों वर्ष पूर्व हमारे योगियो के द्वारा दी गई अनमोल निधि है जिसे हमें संभाल कर ही नहीं रखना है अपितु इसका प्रति दिवस प्रचार प्रसार करते हुए , स्वयं करें योग , रहे निरोग सूक्ति को आगे बढ़ाना है । प्रेस वार्ता में 25 से अधिक पत्रकार उपस्थित थे ।


