*जामपाली शिविर में पहुंची जपं अध्यक्ष ममता सिंह*

सारंगढ़ । धरती आबा के प्रथम शिविर में शामिल हुई जपं अध्यक्ष श्रीमती ममता राजीव सिंह कार्यक्रम ग्राम जामपाली में छग शासन के द्वारा ग्राम उत्कर्ष अभियान जनजातीय जागरूकता के शिविर में पहुंच कार्यक्रम में उपस्थित जनजातीय समाज व अन्य समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि – समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सभी वर्गों को शामिल कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया एव समाज में व्याप्त कुरीतियों , नशाखोरी को रोकने के लिये संकल्प एसडीएम प्रखर चंद्राकर द्वारा दिलाया गया । शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को आधार कार्ड वितरित कर बच्चों को शाला प्रवेशोत्सव भी मनाया गया जिसमें बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें कापी , स्कूल , ड्रेस वितरण किये गयें और सभी शास. विभाग द्वारा शिविर में स्टाल लगाकर समस्याओं का निराकरण किया गया ।


