*प्राथ. शाला डीपापारा सरिया स्कूल बंद होने से ग्रामीण में आक्रोश*

सरिया । छग सरकार द्वारा प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए युक्तियुक्त करण नीति लागू किया है । इस नीति से कई स्कूलों में सुधार की उम्मीद जगी है तो कई स्कूलों में ताला बंद हो चुकी है । इस युक्तियुक्तकरण नीति में सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रो के स्कूल में 10 बच्चों से कम संख्या व 1 किमी से कम की दूरी एवं शहरी क्षेत्र में 30 बच्चों से कम व 500 मीटर की दूरी वाले स्कुलों को बंद कर 500 मीटर पर स्थित स्कूल में मर्ज करने की निर्णय लिया गया है । वहीं बरमकेला विकास खंड के सरिया डीपापारा प्राथ. स्कूल में 17 बच्चों की संख्या व 2 किमी से ज्यादा दूरी में कन्या शाला स्कूल सरिया में स्थित है उसके बावजूद भी इस स्कूल को ताला बंद कर मर्ज किया गया है। जिससे नाराज हो ग्रामीण उरकुला चौहान, चंद्रशेखर चौहान, हेमन्त चौहान, गिरधारी चौहान ने सारंगढ़ कलेक्टर के दरवाजा खटखटाया है । बंद किये स्कूल को नही खोलने से ग्रामीण बहुत आक्रोश में है ।


