गरीब बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने सेवा भारती संस्था का सराहनीय प्रयास
सतीश यादव ने वितरित की स्टेशनरी व खाद्य सामग्री

सारंगढ़। समाजसेवा की मिसाल बनते हुए सेवा भारती संस्था के सतीश यादव ने एक बार फिर मानवता का परिचय देते हुए गरीब और जरूरतमंद बच्चों के बीच न केवल समय बिताया, बल्कि उन्हें स्टेशनरी, मिठाई, नमकीन जैसी आवश्यक वस्तुएं भी वितरित कीं।
आदिवासी बस्ती में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के बीच जाकर उन्होंने स्लेट, पेंसिल, चाक, किताबें बांटी और उनके साथ कुछ पल साझा कर उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास किया। इस कार्य से यह संदेश भी गया कि समाज में आज भी ऐसे लोग हैं जो निस्वार्थ भाव से दूसरों की भलाई में जुटे हैं।
सतीश यादव ने इस अवसर पर कहा कि –
“गरीब या जरूरतमंद की मदद करने के कई तरीके हैं। सबसे पहले, आप उन्हें भोजन और कपड़े प्रदान कर सकते हैं। शिक्षा भी एक अहम पहलू है। आप बच्चों को पढ़ाने के लिए समय दे सकते हैं या उनके लिए स्कूल सामग्री उपलब्ध करा सकते हैं। इसके अलावा, रोजगार के अवसर दिलाना, स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ना जैसे छोटे प्रयास भी किसी के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं।”
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जो भी विद्यार्थी पढ़ना चाहता है, उसकी पढ़ाई में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और हर संभव सहायता दी जाएगी।
सतीश यादव का यह प्रयास न केवल प्रेरणादायी है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाला भी है। ऐसे कार्यों से ही सामाजिक समरसता और सहयोग की भावना को बल मिलता है।


