BILASPURBlogCHHATTISGARHCRIMEHEALTHKABEERDHAMKORBAnewsRaigarhRajnandgaonSARANGARH-BILAIGARHअंबिकापुरकांकेरखैरागढ़जगदलपुर

महानदी नदी में युवक के डूबने से हुई मौत
घटना से क्या लोग लेंगे सबक  …?
0 क्या भविष्य में यहां लगेगी पहरा या फिर वही शोरशराबे ?



सारंगढ़ कोसीर। कोसीर मुख्यालय से महज 05 किलो मीटर दूर सिंघनपुर गांव स्थित है जहां महानदी पर मिरौनी बैराज बना हुआ है ।गर्मी के मौसम में यहां लोगों का आना जाना बढ़ जाता है वही पर्यटन और पिकनिक स्थल के रूप में अपनी पहचान बना रही है पिछले 1माह से इस वर्ष  यहां हजारों लोग हर  रविवार पहुंचकर नहाने का आनंद ले रहे है वही कुछ लोग डीजे के साउंड में थिरक कर पल गुजार रहे थे कुछ लोग गेट पर चढ़कर दौड़ लगा रहे थे किसी न किसी रूप में आनंद ले रहे थे । पिछले दिनों खबर में यहां की स्थिति सोशल मीडिया और यूट्यूब चैनल में भी दिखाए गए यहां लोग नहाने आ रहे हैं और हुड़दंग कर रहे है इस पर पहरा लगना चाहिए कुछ हद तक पहरा लगा पर लोग अति उत्साहित दिखे और यह नहाने का खेल चलता रहा । इस रविवार  बताया गया कि महानदी बैराज के 16 गेट खोल दी गई है और पानी अधिक जा रहा है आज भी बहुत लोग नहाने आनंद लेने पहुंचे हुए थे लोग अपने अपने मस्ती में नहाकर ,नाचकर कोई गेट में चढ़कर दौड़कर खुशी के साथ आनंद ले रहे थे । न जाने किसकी नजर लग गई और नहाते नहाते एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई ।पुलिस सूत्रों के अनुसार महानदी मिरौनी बैराज में लोग नहा रहे थे वहीं सारंगढ़ कमला नगर में अस्थाई रूप से रहने वाले युवक अपने 03 मित्रों के साथ नहा रहे थे और एक युवक उपेंद्र साहू उम्र 22 का युवक डूब गया यह बात कुछ समय बात पता चला तब तक देर हो गई थी वह महानदी के पानी में डूब कर मर गया था जिसकी सूचना पर कोसीर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खोज कर लास को बाहर निकाल कर मर्ग कायम करते हुए धारा 44/25- 194बीएनएसए कायम कर लास को पोस्ट मार्डम के लिए सारंगढ़ कार्यवाही के लिए भेज दिया गया ।


इस तरह आज महानदी मिरौनी बैराज की घटना को लेकर अंचल में चर्चा का जोर है । युवा वर्ग को इस घटना से सबक लेने की आज जरूरत है यह युवक झारखंड का रहने वाला है अपने मित्रों के साथ महानदी आया था पर अपने स्वयं की गलतियों का कहीं न कहीं शिकार हो गया है अब इस घटना के बाद यहां पहरा लगना स्वाभाविक है ।पर्यटन को पहुंच रहे लोगों को अति उत्साहित न होते हुए स्वयं का ख्याल रखते हुए ऐसे जगहों का आनंद लेना चाहिए । लेकिन इस घटना से यहां पहुंच रहे लोगों को स्वयं से सबक लेने की आज जरूरत है।
क्या कहते है कोसीर थाना प्रभारी – कोसीर पुलिस द्वारा बदमाशी करने वालों पर कार्यवाही होगी हमारी नजर पहले से ही थी पर यह घटना हो गई ।
कोसीर थाना प्रभारी
एन एल राठिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest