*जय अग्रवाल ने 12 वीं बोर्ड व NEET परीक्षा में इतिहास रचा*

सारंगढ़ । जय अग्रवाल ने 12वीं बोर्ड नीट परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर एक मिसाल कायम की है। कोटा से अपनी पढ़ाई पूरी करने वाले जय ने 12 वीं बोर्ड में 96% अंक प्राप्तकिए वहीं पहली ही कोशिश में NEET UG 2025 की परीक्षा में 720 में से 605 अंक हासिल कर ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1083 प्राप्त की है। जय ने 12 वीं बोर्ड की पढ़ाई के साथ ही NEET जैसी कठिन परीक्षा भी दी और उसमें भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उनकी यह सफलता छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है की सही दिशा और निरंतर प्रयास से दोनों क्षेत्रों में कामयाबी हासिल की जा सकती है । जय ने KG-1 से लेकर 12 वीं तक हमेशा 96% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। उनकी शुरुआती स्कूलिंग (कक्षा 6वीं से 10वीं तक) रामपुर में हुई, जिसके बाद वे आगे की पढ़ाई और NEET की तैयारी के लिए कोटा चले गए । कोटा में उन्होंने प्रतिष्ठित ALLEN कोचिंग संस्थान से मार्गदर्शन प्राप्त किया। सफलता के पीछे उनके संयुक्त परिवार का बहुत बड़ा हाथ है । उनके पिता विजय अग्रवाल माता प्रीति अग्रवाल रायपुर और चाचा डॉ. मनोज अग्रवाल जो परिधि डायबिटीज एंड रिसर्च सेंटर में डायग्नोस्टिक रेडियोलॉजिस्ट हैं ।


