*महेन्द्र केजरीवाल खाटू में अग्रसंस्था पुरस्कार से सम्मानित*

सारंगढ़। समाज सेवा के क्षेत्र में शांति सीता सेवा समिति को खाटू श्याम में अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन द्वितीय अग्र विभूति समारोह 2025 में अग्रसंस्था पुरस्कार से सम्मानित किया गया है यह आयोजन 12 जून 25 को हुआ, इस समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से अग्रविभूति पधारे थे । कोरोना काल में यें संस्था शासन प्रशासन और सामाजिक संगठनों के साथ कंधे से कंधा मिला अपनी सेवाएं दी थी । जन कल्याण कार्यो में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा ।गर्मी के मौसम में पूरे माह चलित प्याऊ शरबत व पानी की सेवाएं देना एवं पूर्व में वृद्ध आश्रम में वृद्धो की देखभाल करना उक्त संस्था का महत्वपूर्ण योगदान रहा है । इसी कड़ी में खाटू श्याम में उक्त संस्था द्वारा 37 चयनित विभूतियों में अग्र संस्था पुरस्कार से चयन होकर छग के यशस्वी सांसद पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल संस्था के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल, महामंत्री कन्हैया गोयल एवं कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती उमा बंसल एवं सम्मेलन की पूरी टीम की उपस्थिति में अग्र संस्था पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।



